दुर्गेश साहू। धमतरी शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नशे की हालत में मामूली विवाद ने दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया। जानकारी के अनुसार, बसपारा वार्ड स्थित सुलभ शौचालय के पास दोपहर करीब 2 बजे दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि नशे में धुत एक युवक ने अपने ही दोस्त पर हसिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की पहचान आशीष यादव के रूप में हुई है, जबकि हमला करने वाला आरोपी प्रिंस नेताम बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से कोई बड़ी रंजिश नहीं थी, लेकिन नशे की हालत में बातों-बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने अपने ही दोस्त पर 4 से 5 वार कर दिया। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि समाज में बढ़ता नशे का प्रभाव किस तरह रिश्तों, संवेदनाओं और इंसानियत को खोखला कर रहा है।