दुर्गेश साहू धमतरी। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से कुछ घंटे पहले, ठीक उसी रास्ते पर झपटमारों ने वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के लोहरसी ओवरब्रिज के पास का है, जहाँ दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा के बैग पर हाथ साफ कर दिया जानकारी के मुताबिक ग्राम खपरी निवासी एमएससी की छात्रा अपने नानी के घर खरतूली में रहती थी घर से साइकिल में सवार होकर बीसीएस पीजी कॉलेज जा रही थी। करीब 12 बजे जैसे ही वह ओवरब्रिज के पास पहुँची, पीछे से बाइक सवार दो युवक तेज रफ़्तार में आए, साइकिल को ओवरटेक करते हुए उसके कैरियर में रखा बैग झपट लिया और फरार हो गए। छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी साइकिल से ही कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा करती रही, मगर दोनों झपटमार पलभर में धमतरी की ओर गायब हो गए। छात्रा के बैग में ₹2500 नगद, मोबाइल, अंकसूची और ज़रूरी दस्तावेज़ थे। घटना से घबराई छात्रा ने रास्ते में एक महिला को रोककर घटना की जानकारी दी, जिसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों लुटेरे साफ नज़र आ रहे हैं। 
बाइक सवार दोनों युवक वारदात के बाद धमतरी की दिशा में भागे थे। गौरतलब है कि इसी मार्ग से कुछ ही देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला लोहरसी रेस्ट हाउस पहुँचने वाला था। ऐसे में उसी रास्ते पर हुई इस झपटमारी की वारदात से लोग हैरान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तो सुरक्षित रास्ते भी सुरक्षित नहीं बचे। ज्ञात हो कि, दो दिन पहले शुक्रवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मकई चौक के पास भी एक महिला से झपटमारी की घटना हुई थी, हालांकि पुलिस ने उस मामले में आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया था। लेकिन बार-बार घट रही घटनाएँ यह संकेत दे रही हैं कि शहर में झपटमारों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग अब दिन ढलते ही घरों से निकलने से कतराने लगे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि नशे की लत और बेरोजगारी जैसी वजहों से ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और झपटमारों की तलाश में टीम जुट गई है। लेकिन शहर में चर्चा सिर्फ एक जिस रास्ते से नेता गुजरते हैं, उसी रास्ते से झपटमार गुजर जाते हैं अब डर सिर्फ रात का नहीं, दिन का भी है।