राष्ट्रीय स्तर खो खो प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक /बालिका हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम से 2 खिलाड़ी का चयन हुआ है प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान (केकरी ) में 16 से 21 जनवरी 2026 तक किया गया है राज्य स्तर प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक /बालिका वर्ग में 8 से 11 नवंबर बालोद में किया गया था जहां रायपुर जोन के अंतर्गत सोरम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरम से तोषण ध्रुव पिता अजय ध्रुव , इशिका नेताम पिता पूनाराम नेताम का चयन हुआ है छात्र-छात्राओं के चयन पर शाला विकास समिति अध्यक्ष नरेश यादव विद्यालय के प्राचार्य शंकर लाल देवांगन वरिष्ठ व्याख्याता जे आर साहू , पूर्णिमा वारदे , अंजू लिखी , वी पी साहू , गुलेश्वरी देवांगन , सरिता शर्मा , दानेश्वरी सिन्हा , मनोरमा खरया , छाया श्रीवास्तव , नलिनी मिश्रा , सरस्वती ध्रुव , सारिका वर्मा , प्रभा साहू , सुभद्रा यादव , संकुल समन्वय भावना साहू ,प्रधान पाठक ममता कुटारे , लता नेताम , सुचित्रा पांडे ,श्वेता योगी , भारतीय साहू ,व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा , पूर्णिमा गोटा , वंदना ढिरही , योगेश कुमार साहू , सुप्रिया गजेंद्र , कांति कन्नौजे , रितेश चंदेल , पवन रेखा साहू ,महेश्वरी साहू , प्रहलाद साहू ने बधाई दिए


0 Comments