संजय देवांगन//धमतरी शहर के हटकेशर वार्ड में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए महापौर श्री रामू रोहरा, सभापति कौशिल्या देवांगन, लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी ने तुलसी चौक से हाउसिंग बोर्ड चौक तक प्रस्तावित आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया इस निर्माण कार्य पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत आएगी इस अवसर पर महापौर श्री रोहरा ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के उद्देश्य से इस आरसीसी नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली निर्माण पूर्ण होने से क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, जिससे स्वच्छता एवं जनस्वास्थ्य में भी सुधार होगा उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्डों में चरणबद्ध तरीके से नाली, सड़क, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसे मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। हटकेशर वार्ड में लंबे समय से नाली निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है भूमि पूजन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर,एमआईसी सदस्य विभा पार्षद चंद्र भागा साहू,अज्जू देशलहरे, वार्ड पार्षद सूरज गहेरवाल, इंजीनियर कमलेश ठाकुर, मनीष साहू, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे


0 Comments