संजय देवांगन // हर साल की भाती इस साल भी पार्षद पूर्णिमा भरत देवांगन ने अपने वार्ड में घर घर जाकर तील के लड्डू देकर बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद ली वार्ड क्रमांक 40 सुभाष नगर के पार्षद पूर्णिमा भरत देवांगन पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर समस्त वार्ड वासी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं पूर्णिमा भरत देवांगन ने अपने संदेश में कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का ऐसा महापर्व है, जो नई शुरुआत, नई सोच और नए संकल्प का संदेश देता है यह पर्व सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही समाज में नई ऊर्जा नई उम्मीद और नवचेतना का संचार करता है उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करता है तथा हमें परंपराओं से जुड़े रहकर विकास के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है पार्षद ने आगे कहा कि वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है पूर्णिमा भरत देवांगन ने कामना की कि मकर संक्रांति का पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, उत्तम स्वास्थ्य, आर्थिक समृद्धि और पारिवारिक खुशहाली लेकर आए उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सौहार्द, सद्भाव और पारंपरिक मूल्यों के साथ यह पर्व मनाएं तथा अपने अपने वार्ड को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें उनके साथ सहभागी रहे भूतपूर्व पार्षद भरत देवांगन,गिरजा देवांगन,बिमला देवांगन,रेवती देवांगन,कौशल्या देवांगन,रीना देवांगन,उर्मिला साहू, नीरा नेताम, कलीबाई,किरण देवांगन,पिंकी देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन,सीमा देवांगन,सरस पटेल,मनोज यादव


0 Comments